HomePoliticsहैदराबाद नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने दर्ज की जीत।

हैदराबाद नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने दर्ज की जीत।

पार्टी के नेता गौरव भाटिया ने आज तक चैनल के शो दंगल में अपने बयानों से यह ख़ुशी ज़ाहिर भी की। उन्होंने बतौर पैनलिस्ट बैठे असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के सांसद को कहा- इलाक़ा तेरा, धमाका मेरा।

Advertisements

हैदराबाद निकाय चुनावों में जीत से बीजेपी खुश है। पार्टी के नेता गौरव भाटिया ने आज तक चैनल के शो दंगल में अपने बयानों से यह ख़ुशी ज़ाहिर भी की। उन्होंने बतौर पैनलिस्ट बैठे असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के सांसद को कहा- इलाक़ा तेरा, धमाका मेरा। भाटिया बोले- आप कहते थे मेरे इलाक़े में घुसा कैसे तो आपके लिए अर्ज़ करता हूं- इलाक़ा तेरा, धमाका मेरा…

Advertisements
Advertisements

गौरव भाटिया ने एआईएमआईएम नेता तस्लीम रहमनी से कहा “पिछली बार हमारी तीन सीटें आई थी। इस बार बीजेपी ने दिखा दिया कि दक्षिण का दरबाजा भी हमारे लिए खुल रहा है। हैदराबाद भी भगवा रंग में रंग रही है। ये दर्शाता है कि हमारा नेतृत्व ऐसा है कि सब को इसपर विश्वास है।” गौरव भाटिया ने कहा कि अगर आप लोग जहर उगलेंगे तो हम भी नीलकंठ हैं। आप जहर उगलेंगे तो बराबर जवाब देंगे और बताएँगे कि हमारी विचारधारा में कितनी ताकत है।

बता दें जीएचएमसी चुनाव की मतगणना में विपक्षी भाजपा को शुरूआती रूझानों में मिली बढ़त का कोई खास फायदा नहीं मिलता नजर आ रहा है। वहीं, सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) तेजी से बढ़त बना रही है और नगर निकाय पर कब्जा करने के भगवा पार्टी के सपने को संभवत: पूरा होने से रोक सकती है। मतगणना के ताजा रूझानों के मुताबिक टीआरएस और असदुद्दीन ओवैसी नीत एआईएमआईएम ने सात-सात वार्डों में जीत दर्ज की। टीआरएस करीब 50 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, भाजपा 40 सीटों पर आगे है। चुनाव एक दिसंबर को हुए थे।

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments