कॉरोना काल में देश के अंदर कई ऐसे उतर चड़ाव आए हैं जिनसे लोगो कि परेशानियां बढ़ी हैं। ऐसी ही एक परेशानी है शादी में मेहमानों को बुलाना। प्रशासन की तरफ से मेहमानों को बुलाने के लिए एक लिमिट निर्धारित की है कि उससे ज़्यादा लोगो शादी में n उपस्थित हों corona को देखते सुरक्षा के तौर पर ये आदेश पारित किया गया है। लेकिन ये और बात है कि ये आदेश सिर्फ आम नागरिकों पर लागू होता है सत्ताधारियों पर नहीं। ख़ैर हम आपको ये बताना चाहते हैं कि अगर आप भी शादी के कार्ड अपने सभी रिश्तेदारों को बांट चुके हैं और प्रशासन की दी हुई चेतावनी से परेशान हैं तो आप ये मस्क इस्तेमाल कर के अपनी शादी को थीम वेडिंग बना सकते हैं और आपके रिश्तेदारों की गिनती भी हो जाएगी जिनके पास मस्क होगा वहीं शादी में सम्मिलित हो सकेंगे।
I don’t know whether to be amused or horrified. Sach mein, ye masks ne meri bolti band kar di… pic.twitter.com/f0KqztJYVI
— anand mahindra (@anandmahindra) November 28, 2020
क्योंकि ये को मस्क हैं जिसे देख कर आनंद मिहिंद्रा की भी बोलती बंद हो चुकी है।