कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर सरकार गाइडलाइन के पालन को लेकर सख्त हो गई है। इसका असर कल (27 नवंबर) को सदन में भी दिखा। 17वीं विधानसभा के गठन के लिए बुलाया गया विधानमंडल का विशेष सत्र शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया। इस दौरान पांच दिनों तक विधानसभा की कार्यवाही चली और दो दिनों तक विधान परिषद की। विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली। इस दौरान सदन में कई परंपराएं टूटीं, सियासी मर्यादाएं भंग हुईं और आरोप-प्रत्यारोपों के स्तर ने भी हद पार की।
ताजा
राष्ट्रीय
स्पेशल
दुनिया
शिक्षा
vishvasnews logo
मनोरंजन
जॉब्स
टेक ज्ञान
लाइफस्टाइल
बिजनेस
पॉलिटिक्स
क्रिकेट
फोटो गैलरी
ऑटो
आम मुद्दे
कैरियर
जोक्स
Book Ad
HITECH
हिंदी न्यूज़ ⁄ बिहार ⁄ पटना
Bihar Politics: स्पीकर ने दी मास्क लगाने की नसीहत तो खीझ गए तेजस्वी यादव, कहा-12 फीट पर तो बैठाए है न
Bihar Politics: स्पीकर ने दी मास्क लगाने की नसीहत तो खीझ गए तेजस्वी यादव, कहा-12 फीट पर तो बैठाए है ननेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तस्वीर ।
Publish Date:Sat, 28 Nov 2020 09:56 AM (IST)Author: Sumita Jaiswal
पटना, राज्य ब्यरो। Bihar Politics: कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर सरकार गाइडलाइन के पालन को लेकर सख्त हो गई है। इसका असर कल (27 नवंबर) को सदन में भी दिखा। 17वीं विधानसभा के गठन के लिए बुलाया गया विधानमंडल का विशेष सत्र शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया। इस दौरान पांच दिनों तक विधानसभा की कार्यवाही चली और दो दिनों तक विधान परिषद की। विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली। इस दौरान सदन में कई परंपराएं टूटीं, सियासी मर्यादाएं भंग हुईं और आरोप-प्रत्यारोपों के स्तर ने भी हद पार की।
विधानसभा के आखिरी दिन आसन यानी विधानसभा अध्यक्ष के स्तर पर मास्क से जुड़ी नसीहतें कई बार आयीं। वे बार-बार सदस्यों से मास्क लगाने की अपील कर रहे थे। एक समय तो उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को अपने साथ लाए गए मास्क को दिखाने तक को कहा। तेजस्वी ने अपनी जेब से मास्क निकालकर सदन में दिखाया। इस पर उन्होंने नेता प्रतिपक्ष को कहा कि सदन चाहता है कि आप इसे पहनकर बोलें। तेजस्वी ने खीझते हुए कहा-अजीब स्थिति है। फिजिकल डिस्टेंस तो है ही। बारह फीट की दूरी पर बिठाए हैं न? तो मास्क की क्या जरूरत।