महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार (Maharashtra Government) ने एक साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने पार्टी मुखपत्र सामना (Saamana) को इंटरव्यू दिया और बीजेपी (BJP) पर जमकर हमला बोला. सामना के कार्यकारी संपादक संजय राउत (Sanjay Raut) को दिए इंटरव्यू में उद्धव ठाकरे ने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि फिलहाल सिर्फ हाथ धो रहा हूं, ज्यादा हावी होंगे तो हाथ धोकर पीछे पड़ जाऊंगा.
‘ईडी-सीबीआई की डर किसे दिखाते हो’
उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ईडी और सीबीआई का डर किसे दिखाते हो? महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) को जनता का आशीर्वाद है.’ उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, ‘सरकार ने एक साल पूरे कर लिए हैं. सरकार आज गिराएंगे, कल गिराएंगे, इस दौरान ऐसा बोलने वालों के दांत गिर पड़े हैं.’
उधव ठाकरे की बीजेपी को चेतावनी
Advertisements
Advertisements