ऑनलाइन पेमेंट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी पेटीएम (Paytm) ने दुकानदारों को बड़ी राहत प्रदान की है। कंपनी के नेटवर्क से जुड़े दुकानदार अब यूपीआई और रुपे कार्ड के साथ ही बिना किसी शुल्क के पेटीएम वॉलेट के माध्यम से पेमेंट ले सकेंगे। पेटीएम ने गुरुवार को यह घोषणा की। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि उसके इस कदम से 1.7 करोड़ से ज्यादा दुकानदारों को लाभ पहुंचेगा। बयान में कहा गया कि दुकानदार अपने बैंक खातों में डायरेक्ट सेटलमेंट के साथ ही अपने सभी डिजिटल पेमेंट पर जीरो फीसद शुल्क का लाभ ले सकेंगे।
पेटीएम से जुड़े दुकानदार अब जीरो फीसद शुल्क पर पेटीएम वॉलेट (Paytm Wallet) के माध्यम से अनलिमिटेड पेमेंट प्राप्त कर सकेंगे। दुकानदारों को अब अपने काउंटर्स पर कई सारे क्यूआर कोड रखने की जरूरत नहीं होगी। उन्हें पेटीएम वॉलेट, पेटीएम यूपीआई या किसी दूसरे यूपीआई एप से पेमेंट स्वीकार करने के लिए केवल ‘पेटीएम ऑल-इन-वन क्यूआर’ रखने की ही आवश्यकता होगी।
अब पेटीएम वॉलेट से अकाउंट म पैसे लेने पर नहीं लगेगा चार्ज।
Advertisements
Advertisements
RELATED ARTICLES