
“कोरोना संक्रमण में पीएम मोदी की चेतावनी के बाद भी किनारे पर कश्ती डूबो रहे हैं झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामोर “
“क़ानून नियम क़ायदे सिर्फ़ जनता के लिए मोदी जी के सांसद मोदी जी की अपील नहीं मानते “
“ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में एक हज़ार से ज़्यादा लोगों के साथ विवाह समारोह का आयोजन “

इन्दौर,भाजपा के सांसदों ने पीएम मोदी जी की चेतावनी को बहुत हल्के में लेना शुरू कर दिया हैं या भाजपा सांसद यह मानते हैं की कोरोना संक्रमण हैं ही नहीं सब नौटंकी हैं।हाल ही में इन्दौर के सांसद शंकर लालवानी ने कोरोना नियमों की धज्जियाँ उड़ाई थी।अब भाजपा के झाबुआ के सांसद गुमान सिंह डामोर ने अपने वैवाहिक कार्यक्रम के लिए इन्दौर का ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर तय करके आज एक हज़ार से ज़्यादा लोगों से ज़्यादा लोगों को आमंत्रित करके वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन करके यह सिद्ध किया हैं की कोरोना किस चिड़िया का नाम हैं।कार्यक्रम स्थल पर बिना मास्क एंव सोशल डिस्टेंस के साथ एक हज़ार से ज़्यादा मेहमान मौजुद हैं।जबकि अनुमति मात्र 250 लोगों की प्रदान की गई हैं।कार्यक्रम स्थल पर एक हज़ार से ज़्यादा प्लेटें लगाई गई हैं।अब सवाल यह हैं की क्या सारे क़ानून सिर्फ़ जनता के लिए हैं.? क्या देश के पीएम की बात भाजपा के सांसद गंभीरता से नहीं लेते हैं।क्या जनप्रतिनिधि प्रदेश की जनता को यह संदेश देना चाहते हैं की क़ानून का मज़ाक़ उड़ाये.?

म.प्र.कॉंग्रेस कमेटी के प्रदेशसचिव राकेश सिंह यादव ने पीएम मोदी को ई-मेल एंव ट्वीट सबूतों सहित करके शिकायत करके निवेदन किया हैं की भाजपा के सांसद ही कोरोना संक्रमण के नियम तोड़कर कोरोना फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं तो क्या वजह हैं की पीएम सख़्त कार्यवाही करके जनता को यह संदेश नहीं दे रहे हैं की क़ानून तोड़ने का अधिकार किसी को नहीं हैं।उम्मीद हैं पीएम देश की कश्ती किनारे पर डूबने नहीं देंगे एंव अपने सांसदों को क़ानून के पालन का पाठ पढ़ाएँगे ।