HomePoliticsलालू ने speaker सिन्हा को कि लुभाने की कोशिश

लालू ने speaker सिन्हा को कि लुभाने की कोशिश

बिहार विधानसभा में स्पीकर के चुनाव के लिए वोटिंग से पहले राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का एक ऑडियो वायरल हो गया। इसमें लालू, पिरपैती से भाजपा विधायक ललन पासवान से मोबाइल पर बात कर रहे हैं। लालू कह रहे हैं कि विधानसभा में स्पीकर के चुनाव की वोटिंग से एब्सेंट हो जाओ। लालू ने यह बात 3 बार कही। लालू ने ललन से कहा कि, कह देना कोरोना हो गया…साथ ही कहा कि तुम्हें आगे बढ़ाएंगे।

पूरी बातचीत पढ़िए… सबसे पहले लालू का सहायक: हैलो, प्रणाम सर, विधायक जी बोल रहे हैं… विधायक का पीए: नहीं, उनका पीए बोल रहा हूं लालू का सहायक: दीजिए तो, साहब बात करेंगे माननीय लालू प्रसाद यादव… विधायक का पीए: हैलो, कहां से सर… लालू का सहायक: रांची से..साहब बात करेंगे.. लालू: हां, पासवान जी, बधाई… पासवान: प्रणाम, चरण स्पर्श.. लालू: हां, सुनो, हम तुमको आगे भी बढ़ाएंगे वहां…कल (25 नवंबर) जो स्पीकर का चुनाव है…हम तुमको मंत्री बनाएंगे…कल इनको (जदयू-भाजपा सरकार) गिरा देंगे… पासवान: हम तो पार्टी में हैं न सर… लालू: पार्टी में हो तो एब्सेंट हो जाओ…कोरोना हो गया था, स्पीकर (यहां बात साफ सुनाई नहीं दी)…फिर हम लोग देख लेंगे न… पासवान: पार्टी में हैं सर, थोड़ा सा…(हिचकिचाते हुए) ठीक है सर… लालू: एब्सेंट हो जाओ तुम पासवान जी… पासवान: आपके संज्ञान में हो गए हैं हम सर…बात करेंगे..ठीक है… लालू: ठीक है..एब्सेंट हो जाओ

उधर, स्पीकर पद के लिए विधायकों की हॉर्स ट्रेडिंग के मद्देनजर जदयू ने बड़ा फैसला लिया है। पार्टी और सरकार की छवि बचाने के लिए संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने जदयू के विधायकों के लिए व्हिप जारी किया है।

जब लालू का फोन आया, सुशील मोदी के घर पर था: ललन पासवान
‘हमको लगा कि सबने चुनाव जीतने के बाद सबसे हमको बधाई दी थी। मेरे पीए ने फोन उठाया था। बताया कि कोई लालू प्रसाद यादव बोल रहे हैं। मैंने उन्हें प्रणाम किया, चरण स्पर्श भी किया, उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया। फिर वे कहने लगे कि हमारा साथ दो, स्पीकर को गिराना है, सरकार को गिराना है, आगे बढ़ाएंगे, मंत्री बनाएंगे। मैंने उनसे कहा कि सर, मैं पार्टी से हूं और ऐसा नहीं कर सकता। जो बातचीत हुई, वह ऑडियो में स्पष्ट है। उसे सुना जा सकता है। जिस वक्त बातचीत हुई, मैं पार्टी के माननीय नेता सुशील कुमार मोदी के आवास पर ही था। जैसे ही पीए ने बताया कि लालू जी का फोन है, मैं चौकन्ना हो गया। मैंने तुरंत सुशील जी को इस बारे में बताया।’

Advertisements
Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments