HomeUttar PradeshAgraयुवक कांग्रेस प्रदेश सचिव पर हफ्तावसूली का मामला दर्ज

युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव पर हफ्तावसूली का मामला दर्ज

युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव पर हफ्तावसूली का मामला दर्ज

पुलिस ने गिरप्तार कर पैदल कोर्ट में पेश किया

देश और प्रदेश में हाल ही में कांग्रेस अपनी हार को लेकर संभाल भी नही पाई थी कि दूसरी और रतलाम में एक कांग्रेस नेता पर हफ्ता वसूली का आरोप लगाया गया और पुलिस ने कांग्रेज़ नेता का जुलूस भी निकाल दिया।

कांग्रेस नेता और इनकी गैंग के खिलाफ हफ्ता वसूली के मामले में माणकचौक थाना पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा धाराए लोगो पर कायमी की है। एक व्यापारी ने प्रदेश युवक कांग्रेस सचिव संजय चौधरी पर आरोप लगाया कि चमारिया नाका स्थित उसकी दुकान पर हफ्ता वसूली करने आये, जब इन्हे हफ्ता नही मिला तो चौधरी ने उनके ओर, उनकी पत्नी और बेटी के साथ मारपीट और धक्का मुक्की की है।
पुलिस ने बताया कि मालीकुंआ निवासी राजेश पिता मन्नालालजी की चमारिया नाका पर मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर नामक दुकान है। आज दोपहर पश्चात लगभग 4.30 बजे इनके यहां संजय चौधरी, इनके पांच अन्य सदस्य पहुचे और बोले कि हमे दीपावली मनाना है, इसलिए रुपए दो। राजेश ने जब इन्हे रुपए देने से इंकार किया तो पहले ये गाली-गलौच पर उतरे और फिर दुकान के अंदर पहुच कर राजेश के साथ लात-घूंसों से मारपीट करने लगे।
इस मारपीट से घबराए दुकानदार की पत्नी और बेटी ने जब बीच-बचाव का प्रयास किया तो हफ्तावसूली बाज इनके साथ भी धक्कामुक्की करने लगे। दुकान में हो रहे हंगामे को देख कर जब आसपास के लोग जमा होने लगे तो नेताजी और इनके साथी भागने लगे और भागते-भागते कह गए कि हफ्ता नही दिया तो जान से खत्म कर देगे। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए में संजय चौधरी, व 6 अन्य के खिलाफ धारा 294,327,323,506,452,427 और 147 के तहत मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी कांग्रेस नेता संजय चौधरी को गिरप्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी कांग्रेस नेता को पैदल लेजाकर कोर्ट में पेश किया।

Advertisements
Advertisements

इरफान खान (रतलाम ब्यूरो रिपोर्ट)

Advertisements
Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments