बिग बॉस 11 का हिस्सा रहीं हरियाणा की स्टार डांसर सपना चौधरी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. शादी से लेकर मां बनने तक, सपना चौधरी ने सब कुछ सीक्रेट रखा. पिछले दिनों करवा चौथ के दिन सपना ने पति संग अपनी पहली तस्वीर शेयर की थी.
अब सपना ने मां बनने के बाद अपनी ग्लैमरस फोटोज इंस्टा पर शेयर की हैं. सपना के फैंस उनका ग्लैमरस अवतार देख काफी खुश हैं. सपना चौधरी तस्वीरों में बेहद फिट लग रही हैं.
ये दोनों चीजें सपना चौधरी के लुक को यूनीक बना रही हैं. सपना का हेयरडो भी काफी अलग है. उन्होंने दो हेयर बन बना रखे हैं. सपना ने व्हाइट पैंटसूट पहना है. फोटोशूट में सपना का हर स्टाइल देखने लायक है.