HomeUttar Pradeshदिल्ली के जामा मस्जिद में हवन करना चाहती हैं साध्वी प्राची

दिल्ली के जामा मस्जिद में हवन करना चाहती हैं साध्वी प्राची

बदायूं
उत्तर प्रदेश के मथुरा में मंदिर में नमाज अदा किए जाने के मामले पर साध्वी प्राची ने एक बार फिर सवाल उठाया है। सोमवार को उन्होंने कहा कि सरकार मंदिर में नमाज अदा किए जाने के मामले की जांच करे। साध्वी ने कहा कि वह जामा मस्जिद में हवन करना चाहती हैं। गौरतलब है कि पुलिस ने मंदिर परिसर में नमाज पढ़े जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दिल्ली स्थित संगठन खुदाई खिदमतगार के 4 सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

Advertisements

समूह ने हालांकि दावा किया था कि वे सांप्रदायिक सौहार्द में विश्वास रखते हैं और मंदिर में लोगों से इजाजत के बाद ही उन्होंने नमाज अदा की थी। समूह की सफाई के बाद भी कई लोगों ने घटना की निंदा की। साध्वी प्राची ऐसे ही लोगों में से एक हैं। उन्‍होंने कहा, ‘वहां के पुजारी ने बताया कि पहले युवक आए, अच्छी-अच्छी बातें की और उसके बाद मौका देख कर नमाज़ पढ़ी।’ प्राची ने आगे कहा कि मुसलमानों का अली से विश्वास उठ गया है, इसलिए वे बजरंगबली की गोद मे बैठना चाहते हैं।

Advertisements
Advertisements

सरकार से जांच की मांग
बदायूं जिले के बिसौली में एक निजी कार्यक्रम में पहुंची साध्‍वी प्राची ने भाईचारे के सवाल पर कहा कि मुसलमानों का भाईचारा दिखावा है। उन्‍होंने कहा कि वह जामा मस्जिद में हवन करना चाहती हैं, भाईचारे की बात करने वाले लोग उनके साथ चलें। पूर्व में विश्व हिंदू परिषद से जुड़ी रहीं साध्‍वी ने कहा कि मुसलमान अगर सभी मस्जिदों में बजरंगबली को विराजमान करने के बाद नमाज़ पढ़ें तो उनको कोई आपत्ति नहीं है। साध्वी प्राची ने आरोप लगाया कि मथुरा की घटना सोची समझी साजिश थी। उन्होंने सरकार से इस मामले की जांच की मांग की है।

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments