HomePoliticsघाटमपुर में जबरदस्त टक्कर, बीएसपी से सिर्फ 807 वोटों से आगे बीजेपी

घाटमपुर में जबरदस्त टक्कर, बीएसपी से सिर्फ 807 वोटों से आगे बीजेपी

लखनऊ
यूपी की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी है। सभी सीटों पर शुरुआती रुझान आ गए है। रुझानों में फिलहाल सत्तारूढ़ बीजेपी का पलड़ा भारी है। बीजेपी 5 सीटों पर आगे चल रही है जबकि समाजवादी पार्टी 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है। मल्हनी में कांटे की टक्कर चल रही है। यहां एसपी कैंडिडेट निर्दलीय उम्मीदवार से पिछड़ गए हैं। धनंजय सिंह 808 वोटों से आगे हैं। यूपी विधानसभा चुनावों का सेमीफाइनल माने जाने वाले इस उपचुनाव के नतीजे अहम साबित होंगे। सात सीटों पर 88 प्रत्याशी मैदान पर हैं। इसके अलावा हरियाणा की बरोदा विधानसभा सीट का नतीजा भी आज आएगा।

Advertisements

@11.03 AM अपडेट- घाटमपुर में कांटे की टक्कर
घाटमपुर विधानसभा उपचुनाव काउंटिंग अपडेट-
राउंड 5 के बाद-
कुल वोट- 21848
बीजेपी- 7632
बीएसपी- 6825
एसपी- 3681
कांग्रेस- 3153

Advertisements

बीजेपी का प्रत्याशी बीएसपी से 807 वोटों से आगे

विधानसभा सीटें कौन आगे कौन पीछे
नौगावां सादात समाजवादी पार्टी
बुलंदशहर बीजेपी बीएसपी
टूंडला बीजेपी समाजवादी पार्टी
बांगरमऊ बीजेपी समाजवादी पार्टी
घाटमपुर बीजेपी बीएसपी
देवरिया बीजेपी समाजवादी पार्टी
मल्हनी निर्दलीय समाजवादी पार्टी

@10.56 AM अपडेट- मल्हनी सीट पर निर्दलीय धनंजय सिंह ने बनाई बढ़त
जौनपुर मल्हनी काउंटिंग चौथा राउंड अपडेट
निर्दल धनंजय सिंह- 7509
एसपी लकी यादव -5853
बीएसपी जे पी दुबे -4689
बीजेपी मनोज सिंह- 4687
कांग्रेस राकेश मिश्रा -2158
नोटा- 402

@10.44 AM अपडेट- बुलंदशहर सीट अपडेट
बुलंदशहर विधानसभा उपचुनाव काउंटिंग अपडेट- तीसरे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी 3725 मतों से आगे।

बीजेपी प्रत्याशी उषा सिरोही को 10365 वोट
बीएसपी प्रत्याशी हाजी यूनुस को 6640 वोट

@10.42 AM अपडेट- टूंडला में 7 राउंड के बाद अपडेट
टूंडला विधानसभा उपचुनाव में 7 चरण के बाद बीजेपी के प्रेमपाल सिंह धनगर 3665 वोटों से आगे।
प्रेमपाल सिंह धनगर (बीजेपी) को वोट मिले- 12679
महाराज सिंह धनगर (एसपी) को वोट मिले- 9014

@10.40 AM अपडेट- बांगरमऊ में 5वें राउंड के बाद भी बीजेपी आगे
बांगरमऊ में 5 राउंड के बाद बीजेपी प्रत्याशी 4647 वोटों से आगे। 5वें राउंड के बाद-
श्रीकांत कटियार (बीजेपी)- 10225 वोट
सुरेश पाल (एसपी)- 5578 वोट
आरती बाजपेई (कांग्रेस)- 4094 वोट
महेश पाल (बीएसपी)- 2871 वोट

Advertisements

@10.39 AM अपडेट- मल्हनी में तीन राउंड के बाद धनंजय सिंह आगे
जौनपुर की मल्हनी सीट पर तीन राउंड के बाद निर्दलीय प्रत्याशी धनंजय सिंह आगे चले रहे हैं। एसपी कैंडिडेट दूसरे नंबर पर।
धनंजय सिंह (निर्दलीय)- 6023 वोट
लकी यादव (एसपी)- 4184 वोट

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments