HomeUttar PradeshAgraएनजीटी ने आगरा में पटाखों को लेकर दिया बड़ा आदेश, न बिकेंगे...

एनजीटी ने आगरा में पटाखों को लेकर दिया बड़ा आदेश, न बिकेंगे और ना ही चलेंगे

ताजनगरी में बढ़ते प्रदूषण को देखकर राष्‍ट्रीय हरित प्राधिकरण ने सोमवार दोपहर बड़ा फैसला दिया है। आतिशबाजी प्रेमी और बच्‍चों के लिए निराशाजनक खबर ये है कि दीपावली इस बार बिना पटाखों के बीतेगी। आगरा में पटाखों के बेचने और चलाने पर तत्‍काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। इस संबंध जिलाधिकारी पीएन सिंह ने आदेश जारी कर दिया है। शहर में पटाृखों की बिक्री को जो दुकानें सजने वाली थीं, अब वह नहीं लग पाएंगी। साथ ही आतिशबाजी के थोक गोदामों को भी बंद कराया जा रहा है।

नेशनल ग्रीन ट्रिब्‍यूनल (एनजीटी) ने सोमवार दोपहर आदेश जारी कर दिया है। इसके अनुपालन में जिलाधिकारी पीएन सिंह ने आदेश जारी कर दिया है। जिलाधिकारी ने सभी दुकानों के लगने पर रोक लगा दी है। यहां दुकानेंं 12 नवंबर से लगनी थींं। इनकी तैयारियां 10 नवंबर से शुरू होनी थीं। डीएम ने बताया कि खराब वायु गुणवत्ता के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। दरअसल रविवार को आगरा में एक्‍यूआइ 458 पर पहुंच गया था। दीपावली से पहले ही आगरा की आबोहवा खतरनाक स्थिति में पहुंच चुकी है। इसी के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है। गौरतलब है कि प्रदूषण के चलते देश के कुछ राज्‍य पहले ही दीपावली पर आतिशबाजी को प्रतिबंधित कर चुके थे।

शहर में ये थे आतिशबाजी के स्थल

स्थल का नाम, दुकानों की संख्या

– कोठी मीना बाजार मैदान, 90

– रुनकता तालाब के किनारे की जगह, 5

– जैन मंदिर हनुमान नगर का मैदान, 5

– भोलानाथ गुलाब चंद्र स्कूल के पास का मैदान, 5

– बैप्टिस्ट हायर सेकेंडरी स्कूल का मैदान, 6

– हाथी घाट का मैदान, 10

– शक्ति नगर का मैदान, 15

Advertisements
Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments