अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रिश्तों की जमकर प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि मेरे पिता और पीएम मोदी के बीच रिश्ते अविश्वसनीय हैं। डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने कहा कि इस रिश्ते को देखना उनके लिए सम्मान की बात है। जूनियर ट्रंप का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब डोनाल्ड ट्रंप पीएम मोदी भाषणों का अपने चुनाव प्रचार में जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं।
डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि मेरे पिता डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी के बीच रिश्ते अविश्वसनीय हैं…इसे देखना एक सम्मान की बात है। मैं इसे पसंद करता हूं कि दोनों के बीच शानदार और जोरदार संबंध हैं जो भविष्य में हमारे दोनों ही देशों को फायदा पहुंचाने वाला है।’ बता दें कि पिछले दिनों अमेरिका में रह रहे 20 लाख से अधिक प्रभावशाली भारतीय-अमेरिकी मतदाताओं को लुभाने के मकसद से, डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान प्रबंधकों ने वीडियो के रूप में अपना विज्ञापन जारी किया था।
इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों और ट्रंप के अहमदाबाद के ऐतिहासिक संबोधन के संक्षिप्त क्लिप शामिल था। अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं और प्रचार अभियान अपने चरम पर पहुंच गया है। इस साल फरवरी में अमेरिकी राष्ट्रपति की भारत यात्रा के दौरान मोदी और ट्रंप ने अहमदाबाद में भारी भीड़ को संबोधित किया था।