Advertisement
HomeUttar PradeshAgraमेरे पिता डोनाल्‍ड ट्रंप और पीएम मोदी में असाधारण र‍िश्‍ते

मेरे पिता डोनाल्‍ड ट्रंप और पीएम मोदी में असाधारण र‍िश्‍ते

अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनाव प्रचार के बीच राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के बेटे डोनाल्‍ड ट्रंप जूनियर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रिश्‍तों की जमकर प्रशंसा की है। उन्‍होंने कहा कि मैं समझता हूं कि मेरे पिता और पीएम मोदी के बीच रिश्‍ते अविश्‍व‍सनीय हैं। डोनाल्‍ड ट्रंप जूनियर ने कहा कि इस रिश्‍ते को देखना उनके लिए सम्‍मान की बात है। जूनियर ट्रंप का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब डोनाल्‍ड ट्रंप पीएम मोदी भाषणों का अपने चुनाव प्रचार में जमकर इस्‍तेमाल कर रहे हैं।

डोनाल्‍ड ट्रंप जूनियर ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि मेरे पिता डोनाल्‍ड ट्रंप और पीएम मोदी के बीच रिश्‍ते अव‍िश्‍वसनीय हैं…इसे देखना एक सम्‍मान की बात है। मैं इसे पसंद करता हूं कि दोनों के बीच शानदार और जोरदार संबंध हैं जो भविष्‍य में हमारे दोनों ही देशों को फायदा पहुंचाने वाला है।’ बता दें कि पिछले दिनों अमेरिका में रह रहे 20 लाख से अधिक प्रभावशाली भारतीय-अमेरिकी मतदाताओं को लुभाने के मकसद से, डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान प्रबंधकों ने वीडियो के रूप में अपना विज्ञापन जारी किया था।

इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों और ट्रंप के अहमदाबाद के ऐतिहासिक संबोधन के संक्षिप्त क्लिप शामिल था। अमेरिका में नवंबर में राष्‍ट्रपति चुनाव होने हैं और प्रचार अभ‍ियान अपने चरम पर पहुंच गया है। इस साल फरवरी में अमेरिकी राष्ट्रपति की भारत यात्रा के दौरान मोदी और ट्रंप ने अहमदाबाद में भारी भीड़ को संबोधित किया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments