ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के अनलॉक की सूचना मिलते ही भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। सुबह पांच बजे से भक्त लाइन लगाकर इपने आराध्य दर्शन के लिए लालियत हैं। भक्तों की संख्या को देखते हुए मंदिर के पट तय समय से देरी से खाेले जाने का निर्णय मंदिर प्रशासन द्वारा लिया गया है। पहले ही दिन ठाकुर जी का मंदिर खुलने में हो देरी हो रही है। सुबह साढ़े पांच बजे से इंतजार कर रहे मंदिर के सेवधिकारी को भी आठ बजे के बाद प्रवेश दिया गया है। खबर लिखे जाने तक ठाकुर जी की सेवा भी शुरू नहीं हो सकी है। मंदिर का गेट सुबह 7.49 पर खुल सका।
बता दें कि ठाकुर बांकेबिहारी से दूर भक्तों का इंतजार अब खत्म हो गया है। करीब सात माह बाद शनिवार से भक्तों का ठाकुर जी दर्शन देने जा रहे हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच मंदिर प्रबंधन ने दर्शन की अब नई व्यवस्था की है। शनिवार सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम साढ़े पांच बजे से रात साढ़े नौ बजे तक ठाकुर जी भक्तों को दर्शन देंगे। एक दिन में सुबह 200 और शाम को दो सौ श्रद्धालु ही दर्शन कर सकेंगे। लेकिन शनिवार शाम के बाद मंदिर की वेबसाइट पर आनलाइन पंजीकरण कराने पर ही मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। मंदिर के प्रबंधक मुनीश शर्मा ने बताया कि मंदिर में पांच श्रद्धालु ही एकबार में प्रवेश कर सकेंगे। गेट संख्या तीन से प्रवेश कर श्रद्धालु दर्शन के बाद गेट संख्या चार से बाहर निकलेंगे। दर्शन के लिए फूल-माला और प्रसाद श्रद्धालु नहीं ला सकेंगे। जिस वक्त ठाकुर जी की आरती होगी, उस वक्त में मंदिर में किसी भी श्रद्धालु को नहीं रुकने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्रद्धालु का आधार कार्ड देककर ही प्रवेश दिया जाएगा। बिना मास्क प्रवेश प्रबंधित है, मंदिर में जाने से पहले थर्मल स्कैनिंग होगी। मंदिर के अंदर की व्यवस्था मंदिर प्रबंधन और बाहर की व्यवस्था पुलिस संभालेगी।