HomeUttar Pradeshज़मीन के लालच में की भतीजी को जान से मरने की कोशिश

ज़मीन के लालच में की भतीजी को जान से मरने की कोशिश

जौनपुर जिला के अंतर्गत थाना सराय ख्वाजा चितौरा मल्हनी के रहने वाली निधि यादव के सगे चाचा राजेंद्र यादव और राजेश यह दोनों अपनी भतीजी को छत से उठाकर नीचे फेंक दिया जिससे उसकी मां कुछ सहयोगियों के साथ समुदायिक केंद्र ले गई वहां से डॉक्टरों ने बीएचयू के लिए रेफर कर दिया निधि यादव का हड्डी टूट गया है तथा हालत गंभीर है बताते चलें निधि यादव इकलौती लड़की है पिताजी खत्म हो गए थे मां बची है जो देखभाल करती है जमीन के लालच में राजेश यादव राजेंद्र यादव अपनी भतीजी के साथ इतना घिनौना हरकत किया आसपास के क्षेत्रीय लोग इस जिन्होंने कार्य से दंग रह गए पीड़िता के सहयोगी लोग इस घटना को लेकर थाने गए तो उल्टे थानेदार इन लोगों को भगा दिया वीरता के चाचा दबंग किस्म के आदमी हैं और जमीन के लालच में निधि यादव का जान लेना चाहते हैं पीड़ित की मां और रिश्तेदारों का कहना है कि अगर प्रशासन इसमें ध्यान नहीं दिया तो इससे भी बड़ा घटना घट सकती है

Advertisements
Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments