रुबीना ने ये दलील देने की कोशिश की कि जूतों और कपड़ों के एक सेट को एक आइटम के तौर पर गिना जाना चाहिए. उनकी कोशिश ये थी कि इससे घर के बाकी सदस्यों को भी सुविधा होगी और चीजों की डिमांड को लेकर हो रहा झगड़ा भी खत्म हो जाएगा.
बिग बॉस 14 में शुक्रवार का दिन जबरदस्त एक्शन से लबरेज रहा. रुबीना दिलैक एक ऐसी कंटेस्टेंट के तौर पर निकल कर सामने आ रही हैं जो पूरे घर से अलग छवि बनाने में कामयाब रही हैं. एक तरफ जहां बाकी के कंटेस्टेंट्स तूफानी सीनियर्स ( सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान ) को खुश रखने की कोशिश करते हुए बिना उनसे टकराए गेम को आगे बढ़ाने की कोशिश करते दिख रहे हैं, वहीं रुबीना अपने मुद्दों को लेकर सीधे तौर पर घर वालों से भिड़ जा रही हैं.
शुक्रवार को रुबीना की न सिर्फ सीनियर्स के साथ भिड़ंत हुई बल्कि वह अपने ही को-कंटेस्टेंट्स के गुस्से के प्रकोप का भी शिकार हो गईं. ये सारा झगड़ा शुरू हुआ हिना को दी गई उस पावर से जिसमें वो हर रोज घर के रिजेक्टेड सदस्यों को 7 चीजें दे सकती हैं. ये आइटम घर के सदस्यों को मिलकर तय करने हैं और हर चीज को अलग-अलग गिना जाएगा.
रुबीना ने ये दलील देने की कोशिश की कि जूतों और कपड़ों के एक सेट को एक आइटम के तौर पर गिना जाना चाहिए. उनकी कोशिश ये थी कि इससे घर के बाकी सदस्यों को भी सुविधा होगी और चीजों की डिमांड को लेकर हो रहा झगड़ा भी खत्म हो जाएगा. हालांकि, हुआ इसका उल्टा, पहले जहां सिद्धार्थ, हिना और गौहर से उनका झगड़ा हो गया. वहीं बाद में घर के सभी कंटेस्टेंट भी उन पर हावी हो गए.