उत्तर प्रदेश में इस समय योगी सरकार सभी राजनैतिक पार्टीयों के नकेल डालती दिख रही है। योगी शासन में कोई प्रशासन – शासन से सवाल नहीं पूछ सकता। अगर कोई भी सवाल पूछता है तो उस पर कानूनी कार्यवाही करदी जाती है।
अगर कोई विरोध करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाती है या किसी न किसी मुक़दमे में फंसा दिया जाता है। योगी शासन में किसी को बोलने का अधिकार नहीं है।
योगीराज में प्रशासन की लाचारी इस कदर है कि @smritiirani से जवाब मांगने के जुर्म में कांग्रेस के सिपाहियों को गिरफ्तार किया गया !
— UP Congress (@INCUttarPradesh) October 8, 2020
जमानत मिलने और सारी कानूनी कार्रवाई होने के बाद भी प्रशासनिक अधिकारी योगी सरकार के दबाव में उन्हें रिहा नहीं कर रहे ! pic.twitter.com/jvYMC1k6A1