HomeEntertainmentकुछ ऐसे हुई सपना चौधरी की शादी

कुछ ऐसे हुई सपना चौधरी की शादी

मशहूर डांसर और रियलिटी शो बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट सपना चौधरी ने गुपचुप तरीके से शादी करके अपने फैंस को चौंका दिया। उनकी शादी का खुलासा तब हुआ जब सपना चौधरी ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया। उनकी शादी को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें सामने आईं। अब इन सभी बातों को लेकर खुद सपना चौधरी की मां नीलम चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है।

Advertisements

सपना चौधरी की मां नीलम ने खुलासा किया है कि उनकी बेटी की शादी बीते साल दिसंबर में ब्वॉयफ्रेंड वीर साहू से हो गई थी। उनकी यह शादी संत महात्माओं की मौजूदगी में हुई थी और उनकी शादी का समारोह काफी साधारण था। यह समारोह 15 दिसंबर 2019 को उत्तर प्रदेश के बलिया में आयोजित किया गया था। वीर साहू के साथ सपना चौधरी यहां एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने आईं थी। यहीं पर संत महात्माओं के सामने उन्होंने वीर से सांकेतिक शादी कर ली थी।

Advertisements

उन्हें संत बद्री विशाल ने आशीर्वाद भी दिया था। बद्री विशाल के अनुसार, सपना सेलिब्रिटी के तौर पर नहीं, बल्कि एक आम आदमी की तरह ही आईं थीं। यहां उन्होंने वीर साहू के साथ वैवाहिक संबंध को लेकर अपनी इच्छा जाहिर की तो ‘द वैदिक प्रभात फाउंडेशन’ के कार्यालय में एक सादे आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। यहीं उन्होंने एक-दूसरे को वर माला पहनाकर वैदिक रीति से साथ जीवन जीने का संकल्प लिया।

बद्री विशाल के अनुसार सपना चौधरी की शादी के केवल उनके मैनेजर और कुछ करीबी तथा फाउंडेशन के कुछ सदस्य ही मौजूद थे। यहां से लौटने के बाद दोनों ने जनवरी 2020 में कोर्ट मैरिज भी की, लेकिन इसे सार्वजनिक नहीं कर पाए, क्योंकि इसी दौरान वीर के फूफा जी का निधन हो गया। अब इस मामले को लेकर कहने में कोई परेशानी नहीं है कि उन्होंने दिसंबर में ही शादी कर ली थी।

Advertisements

आपको बता दें कि रविवार को सपना चौधरी ने बेटे को जन्म दिया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर इस तरह की अफवाह उड़ी कि उन्होंने शादी के पहले बेटे को जन्म दिया है। ऐसे में हिसार निवासी सपना चौधरी के पति वीर साहू ने मंगलवार को फेसबुक लाइव के जरिए खुद इस बात की जानकारी दी कि उन्होंने पहले ही शादी कर ली थी। उनके निजी सहायक दिल्ली के वरिष्ठ टीवी रिपोर्टर चरण सिंह सहरावत ने भी इस बात की पुष्टि की है।

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments