बिग बॉस 14 में रुबीना दिलाइक अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ पहुंचीं। हालांकि अभी तक रुबीना को बिग बॉस घर के अंदर नहीं गई हैं। वह शो के पहले दिन से गार्डन एरिया में रह रही हैं क्योंकि उन्हें सीनियर्स यानी कि गौहर खान, हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला ने रिजेक्ट कर दिया था। हालांकि घर के बाहर रहने के बाद भी रुबीना का गेम काफी अच्छा चल रहा है।
अब रुबीना के सपोर्ट में काम्या पंजाबी आई हैं। काम्या ने रुबीना को लेकर ट्वीट किया, ‘जिस तरह से आपने हैंडल किया उसके लिए मुझे आपके ऊपर गर्व है रुबीना। ये लड़की अपने दम पर आगे तक जाएगी।’
ये लड़की बहुत दूर तक जाएगी
Advertisements
Advertisements
RELATED ARTICLES