टेक्नोलॉजी : स्मार्टफोन ब्रांड Realme ने भारत में Realme 7 Pro का नया Sun Kissed Edition स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट 6GB रैम 128GB स्टोरेज और 8GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। फोन के 6GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। वही 8GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट 21,999 रुपये में आएगा। फोन की बिक्री 16 अक्टूबर की मध्यरात्रि 12 बजे शुरू होगी। इसे Realme.com, Flipkart के साथ ही ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। फोन की SBI, SBI कार्ड से खरीद पर 10फीसदी इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी का दावा है कि नया Sun Kissed Leather एडिशन इको-फ्रेंडली, ड्यूरेबल, सॉफ्ट टच फिलिंग के साथ आएगा।
Realme 7 Pro स्मार्टफोन को पहले ही भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फोन के नए एडिशन में टेक्निकली कोई बदलाव नही किया गया है। फोन 6.4 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 90.8 प्रतिशत है। एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित यह स्मार्टफोन octa-core Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर पर काम करता है। फोन के स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाने का ऑप्शन दिया गया है।