उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में स्कूल घर लौट रही बच्ची को अगवा कर किया गया गैंग रेप, रेप के बाद बच्ची के दोनों पैर तोड़ दिए गए और कमर हड्डी तोड़ दी गई और जहर का इंजेक्शन लगा कर भाग निकले अपराधी।
अभी मनीषा की चिता की आग ठंडी नहीं हुई थी कि दूसरी शर्मनाक करतूत उत्तर प्रदेश देखने को मिल रही। ये कानून कि चूक है या फिर कानून के रखवालों का सरंक्षण अपराधियों को प्राप्त है।