दिसंबर डिलीवरी वाली चांदी सोमवार को एमसीएक्स पर 514 रुपये की गिरावट के साथ खुली। पिछले सत्र में इसका बंद भाव 59027 रुपये था और आज सुबह यह 58513 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर खुली। करीब एक घंटे के कारोबार में इसने 58344 रुपये का न्यूनतम और 58755 रुपये का उच्चतम स्तर छुआ। इसी तरह मार्च डिलीवरी वाली चांदी भी 490 रुपये की गिरावट के साथ 60225 रुपये पर ट्रेड कर रही थी।
दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत (Silver price in Delhi) शुक्रवार को 2124 रुपये की तेजी के साथ 60 हजार पार कर गई। चांदी की ताजा कीमत (Silver rate today) 60536 रुपये प्रति किलोग्राम है। गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 58412 रुपये प्रति किलोग्राम थी। यह जानकारी HDFC सिक्यॉरिटीज ने दी है।
मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशल सविर्सिज के जिंस शोध के उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा कि हाल के दिनों में सोना और चांदी की कीमत में बहुत फेरबदल हो रहा है। सोने का भाव 57,000 रुपये की ऊंचाई से गिरकर 50,000 रुपये के दायरे में आया है जबकि चांदी 78,000 रुपये की ऊंचाई से सुधरकर 60,000 रुपये के दायरे में आई है। उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना वैक्सीन नहीं आ जाती, सोना और चांदी की की कीमत में इसी तरह उतार-चढ़ाव दिखाई देगा।
MCX की बात करें तो इस सप्ताह चांद डिलिवरी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। दिसंबर डिलिवरी वाली चांदी कारोबार समाप्त होने पर शुक्रवार को 611 रुपये की गिरावट के साथ 59018 के स्तर पर बंद हुई। वहीं मार्च 2021 की डिलिवरी वाली चांदी कारोबार समाप्त होने पर 513 रुपये की गिरावट के साथ 60747 के स्तर पर बंद हुई। दिसंबर डिलिवरी में 29 हजार 815 लॉट का कारोबार हुआ, जबकि मार्च 2021 की डिलिवरी वाले में 252 लॉट का कारोबार हुआ है।