HomeUttar PradeshAgraपति की गैर मौजूदगी में ग्राम प्रधान के भतीजे ने साथियों सहित...

पति की गैर मौजूदगी में ग्राम प्रधान के भतीजे ने साथियों सहित घर में अकेला देख महिला के साथ मिलकर की अश्लील हरकतें

पति की गैर मौजूदगी में ग्राम प्रधान के भतीजे ने साथियों सहित घर में अकेला देख महिला के साथ मिलकर की अश्लील हरकतें मौके पर देवर पति के ललकार ने पर भाग खड़े हुए सभी दबंग
आगरा ताजगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव दिगनेर की निवासी महिला के पति की गैर मौजूदगी में पड़ोसी प्रधान पति का भतीजा अपने दबंग साथियों सहित घर में घुस आए और जबरदस्ती अश्लील हरकतें करने लगे पीड़ित महिला के विरोध करने पर उपरोक्त दबंगों ने पीड़ित महिला की पुत्रियों के साथ की मारपीट मौके पर पहुंचे महिला के देवर और पति के ललकार ने पर सभी दबंग जान से मारने की धमकी देकर मौके से हुए फरार
बताया जाता है कि निशा का पति दिनांक 10 नो 2020 को सुबह किसी कोल्ड स्टोर में नौकरी करने जाता है वह अपनी पत्नी को घर में अकेला छोड़ परिवार के पालन पोषण हेतु कोल्ड स्टोर गया था इसी बीच मौके का फायदा उठाकर पड़ोस में रहने वाले प्रधान पति भूरी सिंह के भतीजे अनु उर्फ अनुज पुत्र जगदीश अपने साथियों सहित नशे की हालत में शाम 7:00 बजे जबरदस्ती घर में घुस आए और अकेली महिला के साथ अश्लील हरकतें करने लगे महिला के विरोध करने पर उपरोक्त दबंग लोगों ने महिला की पुत्रियों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया शोर सुनकर महिला का पति और देवर निर्मल मौके पर आ गए जिन्हें देखकर समस्त आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए है बताया गया है महिला व परिजनों का कहना है कि इस पूरी घटना की शिकायत आज जिला मुख्यालय पर आकर एसएसपी आगरा से
ज्ञापन देकर की है
यह सारा मामला थाना ताजगंज क्षेत्र के गांव दिगनेर का बताया गया है

Advertisements
Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments