HomeUttar Pradeshअयोध्या पुलिस ने दो सुपारी किलर किए गिरफ्तार, भाकियू नेता पर हत्या...

अयोध्या पुलिस ने दो सुपारी किलर किए गिरफ्तार, भाकियू नेता पर हत्या की सुपारी देने का आरोप

अयोध्या में पटरंगा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान हत्या करने जा रहे दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो तमंचा, 6 कारतूस, एक बाइक व हत्या की सुपारी के रूप में दिए गए एडवांस एक लाख रुपए बरामद हुए। पुलिस के अनुसार बाराबंकी निवासी भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के महासचिव देवेंद्र सिंह ने दिनेश द्विवेदी नामक व्यक्ति की हत्या के लिए इन दोनों शूटरों को 6 लाख रुपए में सुपारी दी थी, उन्होंने एडवांस के रूप में एक लाख रुपए दिए थे।

Advertisements
Advertisements

पटरंगा थाना क्षेत्र के रौजागांव-अलियाबाद मार्ग पर सीवन वाजिदपुर मोड़ के पास गुरुवार की रात करीब 10:22 बजे पटरंगा थाना प्रभारी रतन कुमार शर्मा अपनी टीम के साथ संदिग्ध लोगों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान रौजागांव की ओर से एक बाइक पर सवार दो युवक आ रहे थे, दोनों पुलिस को देखकर घबरा गए व मुडक़र भागने लगे। यह देख पुलिस ने पीछाकर उन्हें धमौरा तिराहे के पास दबोच लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से दो तमंचे, 6 कारतूस, एक बाइक, एक लाख रुपए व एक व्यक्ति का दो पासपोर्ट साइज फोटो बरामद हुआ। दोनों शार्प शूटरों की पहचान शुभम वर्मा निवासी भटपुरवा थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी व उत्तम रावत निवासी प्यारनपुर थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी के रूप में हुई।
डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह दोनों को बाराबंकी जनपद के दिनेश द्विवेदी निवासी बघौली थाना टिकैत नगर की हत्या करने जा रहे थे। इसके लिए उन्हें थाना टिकैत नगर अजई मऊ गांव निवासी भाकियू (भानु गुट) के महासचिव देवेंद्र कुमार सिंह ने 6 लाख रुपए की सुपारी दी थी। एडवांस के रूप में उन्हें एक लाख रुपए मिला था। बताया कि दोनों शूटरों के आपराधिक इतिहास के बारे में पता लगाया जा रहा है। कहा कि पुलिस की सक्रियता से एक व्यक्ति की हत्या होने से बच गई, उन्होंने पुलिस की इस सफलता के लिए पांच हजार रुपए इनाम भी देने की घोषणा की।

Advertisements

 

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments