बडगाम में आज वीरवार सुबह आतंकियों द्वारा घात लगाकर किए सुरक्षाबलों पर किए गए हमले में सीआरपीएफ का एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर शहीद हो गया। आतंकी उसकी राइफल भी अपने साथ ले गए हैं। इस बीच, दक्षिण कश्मीर के त्राल, पुलवामा में भी सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। यहां अभी तक सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है।
पुलिस ने बताया कि मारा गया आतंकी अल-बदर का है। उसकी पहचान कर ली गई है। उसका नाम इरफान अहमद डार निवासी गडिकाल के रूप में हुई है। वह इस साल 20 अगस्त को संगठन में शामिल हुआ था। पुलिस ने यह भी बताया कि आतंकी को आत्मसमर्पण करने का पूरा मौका दिया गया था। इसके लिए स्थानीय लोगों की मदद भी ली गई परंतु उसने आत्मसमर्पण करने से इंकार कर दिया।
फिलहाल अभियान जारी है। मुठभेड़ स्थल पर गोलीबारी थम चुकी है परंतु और आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते पुलिस की एसओजी टीम, सेना की 42 आरआर बटालियन के जवान तलाशी अभियान जारी रखे हुए हैं।