महिला मरीज को एक एंबुलेंस चालक आगरा की सड़कों पर तीन घंटे तक घुमाता रहा। समय से उपचार न मिलने पर महिला की मौत हो गई। परिजनों ने हंगामा कर दिया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। परिजनों द्वारा पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है।
बताया गया है कि मैनपुरी निवासी कुलदीप की पत्नी पूनम को पांच दिन पहले डिलीवरी के लिए आगरा के सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दो दिन पहले पूनम ने एक बच्चे को जन्म दिया लेकिन जन्म के बाद ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद पूनम की तबीयत भी बिगड़ने लगी।
बुधवार को सर्वोदय अस्पताल के डाक्टरों ने सैफई मेडिकल कालेज रेफर किया परिजनों ने सैफई तक जाने के लिए एक एंबुलेंस किराए पर ली। दोपहर में महिला को एंबुलेंस से सैफई ले जाने के लिए निकले लेकिन एंबुलेंस चालक सैफई जाने के बजाय आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर घुमाता हुआ वापस आगरा ले गया। तीन घंटों तक चालक सड़क पर एंबुलेंस दौड़ाता रहा।