HomeUttar PradeshAgraएक सौ साल पुराने रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, नए सिरे से...

एक सौ साल पुराने रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, नए सिरे से होगा निर्माण

एक सौ साल पुराना आगरा सिटी रेलवे स्टेशन 76 लाख रुपये के निर्माण कार्यों से नए रंग-रूप में दिखाई देगा। स्टेशन का भवन, दीवारें और यात्री प्रतीक्षालय नए सिरे से बनवाए जाएंगे। इसके अलावा राजा की मंडी जाने वाले ट्रैक पर पड़ने वाली अंधेरी सुरंग के दोनों किनारों से मलबा और झाड़ियों को भी साफ करवाया जाएगा।

Advertisements

शहर के मध्य स्थित आगरा सिटी रेलवे स्टेशन की इमारत जर्जर हो गई है। भवन का प्लास्टर भी कई बार गिर चुका है। यात्री प्रतीक्षालय की छत टूट चुकी है और जीआरपी बैरक की भी हालत खस्ता है।

Advertisements

सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने इसके सुधार के लिए प्रस्ताव दिया था। अब स्टेशन पर नए सिरे से निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इसके लिए रेलवे ने 76,63,662 लाख रुपये का टेंडर निकाला है। इसमें सिटी स्टेशन से लेकर कैंट तक के ट्रैक के किनारों से मलबा आदि हटाने के कार्य भी शामिल हैं।
कार्यों में लगेगा छह माह का समय
सिटी स्टेशन की इमारत बेहद पुरानी हो चुकी है। इसकी मरम्मत और निर्माण कार्य के टेंडर किए गए हैं। इन कार्यों में छह माह का समय तो लग ही जाएगा। अभी टेंडर के बाद अन्य प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी। – एसके श्रीवास्तव, वाणिज्य प्रबंधक, आगरा रेल मंडल

ये किए जाएंगे बदलाव
1- स्टेशन भवन और यात्री प्रतीक्षालय में होगा सुधार
2- टूटी हुई छत के स्लैब का भी किया जाएगा बदलाव
3- सिटी स्टेशन की दीवारों का निर्माण भी किया जाएगा
4- सुरंग से लेकर राजा की मंडी स्टेशन तक किनारों की मिट्टी हटाने और जलनिकासी की होगा व्यवस्था।

Advertisements

स्टेशन पर दो पैसेंजर ट्रेनों का है ठहराव
आगरा सिटी स्टेशन पर इस वक्त किसी स्पेशल ट्रेन का ठहराव नहीं है, लेकिन लॉकडाउन से पहले यहां प्रतिदिन दो पैसेंजर ट्रेनें आगरा कैंट टूंडला मेमू पैसेंजर और इटावा टूंडला पैसेंजर का ठहराव था। स्टेशन से रोजाना करीब 25 से 30 हजार मूल्य की टिकटों की बिक्री की जाती है।

 

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments