कोरोना से घबराए नहीं… खांसी, जुकाम, बुखार होने पर जांच कराएं। ये आवाज आपको हर सड़क और हर चौराहे पर जागरूक करेगी। इसके लिए 43 स्थानों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाया जाएगा। 27 स्थानों पर पहले से ये लगा है। 18 और स्थानों पर ये सिस्टम दिसंबर तक चालू हो जाएंगे।
स्मार्ट सिटी महाप्रबंधक ने डीएम को शहर के 43 प्रमुख स्थानों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाने का प्रस्ताव भेजा है। 17 सितंबर को मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने पब्लिक एड्रेस सिस्टम के व्यापक रूप से उपयोग के लिए विस्तृत कार्य योजना मांगी थी। इसके बाद स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार किया प्रस्ताव जिला प्रशासन ने शासन को भेजा है।
डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया कि 135 प्रचार वाहन शहर में पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लोगों को जागरूक करेंगे। इनके अलावा परिवहन विभाग भी बसों में यह सुविधा उपलब्ध कराएगा।