उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में सोमवार रात एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद गांव में तनाव है, पीएसी को तैनात किया गया है। पुलिस पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं।घटना कोतवाली वृंदावन की रिपोर्टिंग पुलिस चौकी जैंत के गांव भरतिया की है। यहां गांव परखम के एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई जबकि उसके एक साथी को पीटकर घायल कर दिया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना देररात्रि करीब 12 बजे के बाद की बताई जा रही है, जब प्रेमी को प्रेमिका के परिजनों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। गुस्साए परिजनों ने युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी। मृतक पड़ोसी गांव परखम का युवक है जो लड़की के स्कूल में ही पढ़ाई करता है।
बताया गया है कि दोनों प्रेमी-प्रेमिका जौनाई गांव के एक इंटर कॉलेज में पढ़ाई करते हैं जहां से दोनों के प्रेम प्रसंग की शुरुआत हुई। मृतक 12वीं का छात्र है और लड़की कक्षा नौ की छात्रा है। इस घटना की सूचना किसी ग्रामीण द्वारा रात्रि में ही डायल 112 पर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंची।
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद एसएसपी मथुरा डॉ. गौरव ग्रोवर ने रात में ही घटनास्थल का निरीक्षण किया और पुलिस बल तैनात करने के आदेश दिए।दोनों गांव के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। गांव में एक प्लाटून पीएसी, दो क्षेत्राधिकारी और तीन इंस्पेक्टर सहित भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। वृंदावन पुलिस मामले की जांच में गहनता से जुटी हुई है।