HomeUttar Pradeshयूपी के आजमगढ़ के सरायमीर में एयरक्राफ्ट क्रैश, एक की मौत

यूपी के आजमगढ़ के सरायमीर में एयरक्राफ्ट क्रैश, एक की मौत

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के सरायमीर में एक हादसा हो गया। यहां एक एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। इसमें पायलट की मौत हो गई जबकि पायलट के साथ बैठे दूसरे व्यक्ति का अभी पता नहीं चला है, उसकी तलाश जारी है।

Advertisements

जानकारी के मुताबिक पूससा गांव में लगभग 11:20 बजे एक एयरक्राफ्ट गिर गया। ग्रामीणों के मुताबिक दो लोग पैराशूट से कूदे थे। इसमें पायलट का शव ग्रामीणों ने खोज लिया, जबकि दूसरे का अभी पता नहीं चला है। खबर की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने एयरक्राफ्ट के मलवे से 400 मीटर दूर एक व्यक्ति घायल पड़ा था। कुछ देर में ही उसने दम तोड़ दिया। एयरक्राफ्ट से कूदने वाले दूसरे व्यक्ति की तलाश की जा रही है। माना जा रहा है कि इनमें से एक पायलट व दूसरा को पायलट है।

Advertisements

कई महीनों पहले अलीगढ़ में भी क्रैश हुआ था एयरक्राफ्ट :

Advertisements

उत्तर प्रदेश के ही अलीगढ़ में कुछ महीनों पहले एक निजी कंपनी का ट्रेनी एयरक्राफ्ट लैंडिंग के दौरान हवाई पट्‌टी पर क्रैश हो गया था। क्रैश के बाद इसमें आग लग गई थी। इससे पहले इसमें सवार सभी 6 लोग सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे थे। बताया गया था कि विमान का पहिया बिजली के तार में फंसने की वजह से यह हादसा हुआ था। यह विमान दिल्ली से मरम्मत के लिए लाया गया था।

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments