बेंगलुरु सिटी क्राइम ब्रांच ने विभिन्न स्थानों से दो नाइजीरियाई नागरिकों सहित छह ड्रग सप्लायर को गिरफ्तार किया है। इनके पास से विभिन्न प्रकार के ड्रग्स जब्त किए गए हैं। संयुक्त पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल ने बताया कि पहली छापेमारी राममूर्ति नगर में की गई, जहां से दो नाइजीरियाई नागरिकों को 134 एक्स्टेसी टैबलेट के साथ गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 10 लाख रुपये भी बरामद किए गए।वहीं दूसरी छापेमारी में मुकेश सिंह और चंदन कुमार को बदरहल्ली इलाके से लगभग पांच किलोग्राम मारिजुआना के साथ गिरफ्तार किया गया। जबकि, तीसरी छापेमारी श्रीनिवास सुब्रमण्यन उर्फश्री के आवास पर की गई। यहां से 13 एक्स्टेसी टैबलेट, 100 ग्राम गांजा और 0.5 ग्राम हशीश बरामद की गई।
पुलिस उपायुक्त रवि कुमार ने बताया कि ड्रग्स रैकेट में गिरफ्तार दो कन्नड़ फिल्म अभिनेत्रियों में से एक ने सुब्रमण्यन के फ्लैट से चार बार ड्रग्स लेने के लिए उससे मुलाकात की थी। गौरतलब है कि नशीली दवाओं के सेवन, बिक्री और आपूर्ति के मामले में अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी और संजना गलरानी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। दोनों अभी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं।