फतेहाबाद के जगराजपुर निवासी फौजी काे रविवार सुबह एटीएस टीम ने उठा लिया है। फौजी युवक पंजाब के फीरोजपुर में तैनात है। बताया जा रहा है कि फौजी युवक अभी हाल ही में छुट्टी पर अपने घर फतेहाबाद के जगराजपुर आया था। एटीएस की टीम फौजी युवक को गोपनीय स्थान पर ले जाकर पूछताछ कर रही है। गांव वालों को टीम ने बताया कि युवक ने वाट्सएप पर किसी को गोपनीय सूचना दी थी। अभी तक उसको हिरासत में लेने की भी पुष्टि अधिकारी नहीं कर रहे हैं। एटीएस की टीम युवक को आगरा से बाहर लेकर जा रही है या नहीं अभी इसकी भी जानकारी नहीं है। मामला फौज से जुड़ा होने के कारण युवक का नाम भी नहीं खाेला जा रहा है।