बागपत अयोध्या के बाद अब सहारनपुर से भी बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आई है यहां के तीतरो गंगोह मार्ग पर झाडवन गांव के पास लकड़ियों से भरे ट्रक व डीसीएम की जबरदस्त टक्कर होगयी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डीसीएम सवार 4 लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलो में से कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है घायलो को सहारनपुर जिलां अस्पताल के अलावा अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती किया गया है डीसीएम में 50 से ज्यादा मज़दूर सवार थे
मरने वाले व घायल सभी लोग मजदूर बताये जा रहे है इनमें से कुछ मजदूर जनपद शामली के रहने वाले है जबकि कुछ मजदूर मुजफ्फरनगर जिले के है Lockdown होने के बाद ये सभी लोग वापस अपने घर लौट गए थे ओर अब हालात सामान्य होने के बाद रोजी रोटी के लिए फिर से पंजाब जा रहे थे देर रात करीब 1 बजे झाडवन मार्ग पर मजदूरो ने टॉयलेट जाने के लिए डीसीएम को रुकवाया ओर नीचे उतरने लगें तभी पीछे से आये लकड़ियों से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे ये हादसा हुआ
पुलिस ने घायलो को जिलां अस्पताल में भर्ती करवाया है साथ ही मृतकों के शवों को कब्ज़े में लेकर पीएम की कार्रवाई शुरू कर दी है वही घटना के बाद से ही ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है