HomeUttar PradeshAgraपुलिस और ऑटो चालक बने दोस्त,मिलकर रोकेंगे अपराध

पुलिस और ऑटो चालक बने दोस्त,मिलकर रोकेंगे अपराध

अक्सर ऑटो चालकों के साथ पुलिस की संवेदनहीनता की खबर सुर्खियों में रही है और पुलिस का रवैया भी ऑटो चालकों के प्रति ठीक नही रहा लेकिन अब यही ऑटो चालक पुलिस के मुखबिर बनकर अपराध रोकने में मदद करेंगे। आगरा के सीओ सदर महेश कुमार ने आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले ऑटो चालकों के साथ संवाद स्थापित कर उन्हें पुलिस मित्र बनाया है और इस नई योजना शुरू की है। ऑटो चालकों भी पुलिस से सच्ची मित्रता निभाते हुए उनके लिए मुखबिर का काम करेंगे और अपराध रोकने में मदद के साथ अपराधियों को सलाखों के पीछे भी पहुँचाने में मदद करेंगे।

Advertisements

21 सितंबर से ताजमहल और आगरा किला पर्यटकों के लिए खोल दिए जाएंगे। मोहब्बत की निशानी ताजमहल व आगरा फोर्ट के खुल जाने के बाद पर्यटकों की भी संख्या एक दम बढ़ जाएगी। ऐसे में लूट छिनैती, टप्पे बाजी जैसी वारदातों को रोकने व अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुकिस ने नया प्लान बनाया है। इस नई योजना के तहत आगरा पुलिस ने ऑटो चालकों के साथ दोस्ती कर ली है। इस दोस्ती के बदले ऑटो चालक शहर में सवारियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर छोड़ने के दौरान वांछित अपराधियों व संदिग्धों पर नजर रखेंगे। इतना ही नही जहाँ कही भी संदिग्ध गतिविधि होते देख तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी देंगे। इस मित्रता का फर्ज पुलिस भी निभाएगी। इसके बदले में आगरा पुलिस ऑटो चालकों को काम करने के दौरान पूरा सहयोग करेगी।।

Advertisements
Advertisements

सीओ सदर महेश कुमार का कहना है इससे पहले मुरादाबाद में उन्होंने इस तरह ऑटो चालको से दोस्ती की थी और इससे उन्होंने बड़े-बड़े गैंगों का खुलासा किया था और कई अपराधों को होने से पहले ही रोक लिया था। आगरा में ऑटो चालकों की संख्या हजारों में है। अगर देखा जाए को इनकी संख्या पुलिस से ज्यादा है अगर यह अपराधियों पर नजर रखेंगे तो शहर में अपराध का ग्राफ कम करने में काफी मदद मिलेगी

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments