बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। एक्टर के कोरोना वायरस टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए इसकी जानकारी दी है। एक्टर के कोरोनावायरस के कोई भी लक्षण नहीं हैं और वो पूरी तरह ठीक है। एक्टर ने रविवार दोपहर खुद के कोविड-19 पॉजिटिव होने की जानकारी दी है।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए लिखा है- ‘आप सभी को सूचित करना मेरा कर्तव्य है कि मेरा कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं ठीक महसूस कर रहा हूं और मुझे कोई भी लक्षण नहीं है। मैंने डॉक्टर्स और अधिकारियों की सलाह खुद को घर पर ही क्वारंटाइन कर लिया है। मैं आपके सपोर्ट के लिए पहले ही शुक्रिया अदा करता हूं और मैं आने वाले दिनों में आपको अपनी हेल्थ के बारे में जानकारी देता रहूंगा।’ इसके आगे एक्टर ने लिखा, ‘ये असाधारण और अभूतपूर्व समय हैं और मुझे विश्वास है कि हमारी मानवता इस वायरस को दूर करेगी।’ बता दें कि अर्जुन कपूर भी हर पर ही थे और उन्होंने कई बार अपने वीडियो और फोटो के जरिए लोगों को जागरुक भी किया था। अब उनके इस पोस्ट के बाद उनके फैंस लगातार उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं और उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। वहीं, कई फिल्मी हस्तियां उनके ठीक होने की कामना कर रहे हैं। फिल्मी हस्तियों में आएशा श्रॉफ, कृति सेनन, जाह्नवी कपूर, संजय कपूर ने उनकी पोस्ट पर कमेंट कर उनके जल्द ठीक होने की कामना की है।