ताजनगरी में CoronaVirus संंक्रमण अब पूरे शहर में अपना दायरा फैला चुका है। जिस तरह से अब हर रोज केस आ रहे हैं, वह सरकारी से प्राइवेट दफ्तरों तक से निकल रहे हैं। शनिवार को दिनभर में 87 नए मामले रिपोर्ट होने कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3291 पर आ चुकी है। इससे पहले शुक्रवार को कुल 88 नए मामले सामने आए थे। आगरा में कोरोना के एक्टिव केस 598 हो चुके हैं, इतने तादाद में एक्टिव केस पहले कभी नहीं रहे। कोरोना से एक और मौत हो गई है। न्यूआगरा निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति ने शनिवार को दम तोड़ दिया। इसके साथ ही मृतक संख्या 109 पर आ गई है। आगरा में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2584 हैं। अब तक तक 1,30,530 लोगों की जांच हो चुकी है। शनिवार को 2649 लोगों की जांच हुई है। ठीक होने वाले लोगों की दर घटकर 78.52 फीसद हो गई है।