HomeUttar PradeshAgraकमला नगर में लूट के दौरान व्यापारी की हत्या करने वाले चार...

कमला नगर में लूट के दौरान व्यापारी की हत्या करने वाले चार बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

कमला नगर के रश्मि नगर में रिक्शा व्यापारी ललित काठपाल की गोली मारकर हत्या और भाई से थैला लूटने वाले बदमाश शुक्रवार सुबह पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिए। एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसकेे तीन और साथी गिरफ्तार कर लिए। मुठभेड़ में दारोगा अश्वनी कुमार के हाथ में भी गोली लगी है। गिरफ्तार हुए बदमाशों में ट्रांसपोर्ट कंपनी का मालिक और उसका चचेरा भाई भी शामिल है।

काबेरी कुंज फेस टू निवासी व्यापारी ललित काठपाल 26 अगस्त की शाम को अपने भाई रिंकू को बाइक पर बैठाकर घर लौट रहे थे। घर से डेढ़ सौ मीटर पहले बाइक सवार बदमाशों ने रिंकू से कैश से भरा थैला लूट लिया और ललित की गोली मारकर हत्या कर दी थी। रिंकू ने थैले में टिफिन बताया था। दो दिन बाद पुलिस को 10 लाख रुपये होने की जानकारी मिली। चार दिन बाद पता चला कि रिंकू के पास वारदात के समय अलीगढ़ के गुटखा कारोबारी के 40 लाख रुपये थे। तभी से पुलिस बारदात के पर्दाफाश के प्रयास कर रही थी। सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को सुराग मिला। इससे पुलिस ने बदमाशों की पहचान कर ली। शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे पुलिस की वाटरवर्क्स चौराहे के पास बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी। उसके तीन अन्य साथियों को भी पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। मौके से दो बाइक, एक पिस्टल, 26 लाख रुपये बरामद किए हैं। घायल बदमाश गोबर चौकी निवासी दीपक है। डौकी के विजामई निवासी हरिओम ट्रांसपोर्ट के मालिक प्रमोद, उसका चचेरा भाई फौरन सिंह और गोबर चौकी निवासी राजकरण को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि अलीगढ़ में गुटखा जिस ट्रांसपोर्ट कंपनी के कैंटर से जाता था। उसका मालिक प्रमोद वारदात में शामिल है। घटना में 40 लाख रुपये लूटे गए थे। इनमें से 26 लाख बरामद हो गए हैं। आठ लाख रुपये प्रमोद के पिता ने कर्ज चुकाने में खर्च कर दिए हैं। इनकी बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है। बदमाशों ने टेढ़ी बगिया से रेकी करके कमला नगर में वारदात की थी। इसके बाद लूट की रकम बांट ली थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments