HomeUttar PradeshAgraछेड़छाड़ के विरोध पर हत्या के बाद खंदौली में तनाव

छेड़छाड़ के विरोध पर हत्या के बाद खंदौली में तनाव

खंदौली थाना अंतर्गत शाह नगर नाऊ के सराय में युवती से छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक भाई की हत्या और दूसरे भाई की हालत गंभीर होने के बाद इलाके में जबर्दस्त तनाव व्याप्त है। हालात नियंत्रित करने के लिए पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए कई लोगों को हिरासत में लिया है
कस्बा स्थित नूरानी मस्जिद शाह नगर नाऊ की सराय में रविवार की रात छेड़छाड़ का विरोध करने पर पड़ोसियों ने युवती के दो भाइयों पर हमला बोल दिया था हमले में शाहरुख और उसका भाई आमिर गंभीर रूप से घायल हो गए थे सोमवार सुबह शाहरुख ने दम तोड़ दिया जबकि आमिर की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है और अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है पुलिस ने रविवार की रात को छेड़छाड़ जानलेवा हमले की धारा मे राजुद्दीन, मुस्तकीम, इमरान, मुबारक, साहित्य,शाहरुख, यूसुफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था ।
युवक की मौत के बाद मुकदमा हत्या में तरमीम कर दिया गया मृतक के परिजनों ने बताया कि घर के लोग दरवाजे पर बैठे थे उसी दौरान पड़ोसी राज उद्दीन पुत्र अशरफ उल्टी-सीधी बात करने लगा

विरोध करने पर राजूउद्दीन अपने बेटे मुस्तकीम
इमरान मुबारक और पड़ोसी शाहरुख

Advertisements
Advertisements

युसूफ शाहिद शहजाद को लेकर उनके दरवाजे पर आ गया मुस्तकीम घर के अंदर घुस गया आरोप है कि वह घर की युवतियों से छेड़छाड़ करने लगा विरोध करने पर हमलावर शाहरुख व उसके परिजनों को घसीट कर ले गए और लाठी-डंडों से पीट दिया पत्थर भी बरसाए वही आरोप है पक्ष का कहना है कि पड़ोसी गाली गलौज कर रहा था विरोध करने पर पथराव कर दिया। वही क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह का कहना है कि 3 लोगों को आरेस्ट भी कर लिया गया है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments