एत्माद्दौला के नगला किशनलाल में रविवार रात दिल दहला देने वाली घटना के पर्दाफाश में 24 घंटे में पुलिस को सफलता मिल गई। वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों से पुलिस की तड़के चार बजे कालिंदी विहार में मुठभेड़ हो गई। इसमें दो आरोपितों को पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीसरे की तलाश की जा रही है।मूलरूप से मथुरा में बल्देव के चौड़ा बंबा निवासी रामवीर(57) करीब 30 वर्ष से यहां नगला किशनलाल में रह रहे थे। तीन कमरों के घर में वे बाहर के कमरे में परचून की दुकान करते थे। परिवार में रामवीर के साथ उनकी पत्नी मीरा (55) और बेटा बबलू(23) था। रविवार रात को बदमाशों ने तीनों की हत्या करके शव केरोसिन छिड़ककर जला दिए थे। सोमवार सुबह तीनों के अधजले शव मिले। घर से लूटपाट के संकेत भी मिल रहे थे। इस वारदात के पर्दाफाश को एसएसपी बबलू कुमार ने क्राइम ब्रांच, एसओजी और थाने की टीम लगाई थीं मंगलवार तड़के चार बजे पुलिस को जानकारी हुई कि वारदात करने वाले बदमाश बाइक लेकर कालिंदी विहार से भाग रहे हैं। पुलिस टीमों ने घेराबंदी की तो शातिरों गाेली चला दीजवाबी फायरिंग में बाइक सवार दोनों शातिरों को पैर में गोली लग गई। वे नीचे गिर पड़े। पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है। मुठभेड़ में एत्माद्दौला थाने के सिपाही अनूप को भी हाथ में गोली लगी है। घायल बदमाशों से पूछताछ में घटना का पर्दाफाश हो गया। शातिरों से एक बाइक, तमंचा और पिस्टल बरामद हुई है।