जेईई व नेट परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान सपाइयों पर पुलिस द्वारा किए गये लाठीचार्ज के विरोध में शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने आजमगढ़ डीएम कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। इस दौरान यूपी सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने व आम आदमी की आवाज को दबाने का आरोप लगाया गया। कार्यकर्ताओं ने अपर जिलाधिकारी को राज्यपाल के नाम पंाच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंप लाठीचार्ज में शामिल आरिक्षयों को बर्खाश्त करने की मांग की। मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
वीओ- सपा एंव समाजवादी छात्रसभा के नेता जिलाध्यक्ष आर्शीवाद यादव के नेतृत्व में सपा कार्यालय में जुलूस निकाल कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने मांग किया कि महामारी के दौरान जेईई व नेट परीक्षा स्थगित होनी चाहिए। दोषी पुलिस कर्मियों को तत्काल बर्खाश्त किया जाय। यूरिया खाद की कालाबाजारी रोकी जाय, उत्तर प्रदेश सरकार को बर्खाश्त किया जाय।
आर्शीवाद यादव ने कहा कि सरकार पुलिस के दम पर गुंडागर्दी कर रही है। हमारे नेता शांतिपूर्ण ढंग से जेईई व नेट परीक्षा को स्थगित कराने की मांग कर रहे थे लेकिन उन्हें बर्बरता पूर्वक पीटा गया। एक तरफ सरकार कोरोना में लोगों को घर से बाहर न निकलने की हिदायत दे रही है और दूसरी तरफ लाखों छात्रों की जिंदगी खतरे में डालकर परीक्षा का आयोजन करने जा रही है।
पप्पू यादव ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता शांतिपूर्ण ढंग से ज्ञापन सौंपने राजभवन जा रहे थे लेकिन उन्हें बर्बर तरीके से पीटा गया। इस सरकार में हम अपनी बात तक नहीं कह सकते है। हमें बर्बर ढंग से पीटा जा रहा है। सरकार दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करे और परीक्षा को स्थगित करे।
सपा कार्यकर्ताओं पर लखनऊ में हुए लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन
Advertisements
Advertisements
RELATED ARTICLES