केंद्रीय मंत्री और फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दिया। कृष्णपाल ने बताया कि स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को गंभीरता से लेते हुए मैंने कोरोना टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों के परामर्श पर अब इलाज चलेगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जितने भी लोग पिछले दिनों उनके संपर्क में आएं हैं, कृपया वह गंभीरता से लेते हुए अपना कोरोना टेस्ट करवा लें।
मिली जानकारी के अनुसार, कृष्णपाल गुर्जर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है ताकि उन्हें और भी लोगों के संपर्क में आने से बचाया जा सके। ता दें कि अभी हाल में ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और स्पीकर समेत कई विधायक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। सीएम मनोहर लाल का इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा है। सोमवार को सीएम की पंचकूला कोविड लैब में जांच हुई थी तो वह कोरोना संक्रमित मिले थे जिसके बाद वह चंडीगढ़ से गुरुग्राम मेदांता अस्पताल में भर्ती हो गए थे। यहां डॉक्टरों ने कोरोना के अलावा अन्य जांच भी की थी। उनका इलाज वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. सुशीला कटारिया की देखरेख में चल रहा है। मनोहर लाल कोरोना संक्रमित हैं, लेकिन किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है।