सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन / विशेष चयन) मुख्य/लिखित परीक्षा – 2019 की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अलर्ट। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य (लिखित) परीक्षा 2019 के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है, जिसके मुताबिक मुख्य परीक्षा का आयोजन 22 सितंबर से किया जाना है और यह चार दिनों तक चलेगी। आयोग ने मुख्य परीक्षा शेड्यूल से सम्बन्धित अपडेट 26 अगस्त 2020 को जारी किया है। जिन उम्मीदवारों को आयोग द्वारा प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित किया गया है, वे मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, uppsc.up.nic.in या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं।