ताजनगरी में CoronaVirus संक्रमण कमिश्नरी के बाद अब डीएम कम्पाउंड में भी दाखिल हो गया है। बुधवार को लगाए गए विशेष जांच शिविर में चार लोग पॉजीटिव पाए गए हैं। एसीएम फर्स्ट के संपर्क में आए लोगों में एक होम गार्ड, एक इलेक्ट्रिशियन और डीएम कम्पाउंड के दो बच्चे पॉजीटिव आए हैं। इसको देखते हुए गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर को बंद रखते हुए सेनेटाइज कराया जाएगा। इससे पहले बुधवार को दिनभर में 42 नए केस रिपोर्ट होने से आगरा में कुल कोरोना संक्रमित अब 2634 हो चुके हैं। आगरा में मृतक संख्या 107 है। इससे पहले मंगलवार को 40 केस आए थे। वर्तमान में कुल एक्टिव केस 303 हैं। आगरा में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2224 है। अब तक तक एक लाख 5977 लोगों की जांच हो चुकी है। ठीक होने वाले लोगों की दर 84.43 फीसद हो गई है।