बाहुबली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के माता-पिता का कोविड-19 टेस्ट पॉज़िटिव आया है। तमन्ना ने ट्विटर के ज़रिए इसकी सूचना देते हुए कहा कि उनका औप पूरे स्टाफ का कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव है।
तमन्ना ने इंस्टाग्राम पर नोट लिखकर बताया- पिछले कुछ वक़्त से मेरे माता-पिता कोविड-19 के हल्के लक्षण दिखा रहे थे। एहतियात के तौर पर घर में सभी लोगों ने जांच करवाई। अभी नतीजे आये हैं और दुर्भाग्यवश मेरे माता-पिता का टेस्ट पॉज़िटिव निकला है। संबंधित विभागों को जानकारी दे दी गयी है और हम लोगों ने एहतियाती उपाय करने शुरू कर दिये हैं। मेरा और परिवार के बाकी लोगों और स्टाफ का टेस्ट नेगेटिव आया है। भगवान की दया से वो ठीक हैं। आप सबकी दुआएं और सद्भवानाएं उन्हें जल्द ही स्वस्थ कर देंगी।तमन्ना भाटिया के इस खुलासे के बाद साथी कलाकार और फैंस उन्हें ध्यान रखने की हिदायत द रहे हैं। काजल अग्रवाल ने कमेंट किया- अंकल-आंटी के लिए दुआ कर रही हैं। उनके जल्द ठीक होने की उम्मीद कर रही हूं। टैमी तुम भी अपना ध्यान रखना। ईशा गुप्ता ने भी तमन्ना के माता-पिता के लिए प्रार्थना की।