Advertisement
HomeUttar PradeshAgraएमपी का लाल बारामूला में शहीद, मुख्यमंत्री ने किया परिवार को एक...

एमपी का लाल बारामूला में शहीद, मुख्यमंत्री ने किया परिवार को एक करोड़ रुपये के सम्मान निधि का एलान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजगढ़ जिले के वीर सैनिक मनीष विश्वकर्मा कारपेंटर के पार्थिव शरीर पर भोपाल में पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मनीष कश्मीर में बारामूला के संघर्ष में जवाबी फायर करते हुए शहीद हुए थे।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि शहीद परिवार को एक करोड़ की सम्मान निधि ,परिवार के एक सदस्य को उनकी सहमति पर शासकीय सेवा में नियुक्ति ,ग्राम में शहीद की प्रतिमा की स्थापना और किसी संस्था का नाम शहीद के नाम पर किया जाएगा। वहीं ,शोक जताते हुए मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके कहा था, “राजगढ़ के खुजनेर की माटी के लाल, वीर सपूत मनीष कारपेंटर जी कश्मीर के बारामूला में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। मध्यप्रदेश को अपने वीर सपूत पर गर्व है।”मिली जानकारी के मुताबिक, मनीष कश्मीर में बतौर सैनिक के रूप में तैनात थे। शुक्रवार को वह आतंकियों द्वारा जमीन में लगाए गए बम का शिकार हो गए। उनका पैर जमीन में दबे बम पर रखने से चार जवान घायल हुए थे। इसके बाद सभी को श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन रविवार को मनीष ने दम तोड़ दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments