गायों की मौत पर आखिर कौन होगा जिम्मेदार आखिर में किसकी मानी जाए लापरवाही बीडीओ सचिव प्रधान
मेजा तहसील के मांडा ब्लॉक के देवरी गौशाला में गायों को कुत्ता नोच नोच कर खा रहे हैं लेकिन विभागीय अधिकारी खामोश है ध्यान नहीं दे रहे आपको बता दें की, मेजा तहसील के मांडा ब्लॉक के देवरी गौशाला में गायों के बजट और सरकार के आदेश पर अधिकारियों ने ऐसा पलीता लगाया कि योगी सरकार के सारे दावे फेल कर दिया देवरी गौशाला में गायों और गोवंशों की हालत बद से बदतर होती चली गई रविवार को देवरी गौशाला का एक विडिओ सोसल मिडिया पर जोरो से वायरल हो रहा है जिसमें तीन गायों की मृत्यु हो गई है और कुत्ते नोच नोच कर खा रहे हैं सूत्रों मे पता चला कि देवरी गौशाला में भूख के कारण गायों की मौत हो रही है इसी मौत को लेकर गाँव वालो का कहना है कि इससे कई ज्यादा तो गाय सड़क पर सुरक्षित थी वहां कम से कम वह अपना पेट खुद भर लेती थी लेकिन गौशालाओं में चारा और पानी न होने के कारण मर रही है। योगी सरकार का अलग से बजट होने के बावज़ूद भी गोशालाओं में गाय की देखभाल और सुरक्षा करने वाला कोई नहीं होता है जिसकी वजह से आवारा कुत्ते और जंगली जानवर जिंदा गायों को खा जाते है।।।।।।।।।।।।।
सूत्रों की माने तो गाय के बजट के नाम पर अधिकारी व प्रधान सरकारी पैसा अपनी जेब में भर रहे है और गाय को भूखा मरने पर मजबूर कर रहे है ग्रामीणों का कहना है कि अगर देवरी गौशाला की बड़े पैमाने से पूरी तरह से जांच किया जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कारयवाही की जाए
गायों की मौत पर आखिर कौन होगा जिम्मेदार , देवरी गौशाला में भूख के कारण हो रही गायों की मौत
RELATED ARTICLES