बिना अनुमति सीएम के काल की रिकार्डिंग करने एवं उसे वायरल करने के मामले में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष राकेश जैन को नोटिस जारी किया है। डीएम के राकेश जैन से तीन दिन के भीतर जवाब तलब किया है। नोटिस का उचित और संतोषजनक जवाब देने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि राकेश जैन ने विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से टेलीफोनिक वार्ता की थी। इसके बाद बातचीत की ऑडियो क्लिपिंग सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है।अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मोबाइल पर बताया कि यहां के कोविड प्राइवेट अस्पताल संचालकों द्वारा मनमानी की जा रही है। लूट व लापरवाही बरती जा रही है। राकेश जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोई भी कोविड अस्पताल अधिक पैसा नहीं ले सकता। प्राइवेट अस्पतालों में भी कोरोना के इलाज के लिए रेट तय हैं। अगर कोई मनमानी करता है तो उसपर कार्रवाई होगी।
मुख्यमंत्री की कॉल रिकार्डिंग वायरल करने पर व्यापारी नेता राकेश जैन को वाराणसी के डीएम ने जारी किया नोटिस
Advertisements
Advertisements
RELATED ARTICLES