ताजनगरी में CoronaVirus संक्रमण की शिकायत धीरे-धीरे आबादी के बड़े हिस्से में फैलती जा रही है। प्रतिदिन करीब 2000 से ज्यादा लोगों की जांच हो रही है और हर रोज 30 से 40 के बीच नए केस आ रहे हैं। खुद का इस बीमारी से बचाव ही एकमात्र रास्ता है।
रविवार को दिनभर में 38 नए केस रिपोर्ट होने से कुल आंकड़ा 2519 पर आ गया है। देखने में यह भी आ रहा है कि साप्ताहिक बंदी के दिनों में ही नए केस ज्यादा आ रहे हैं। इससे पहले शनिवार को 36 नए केस रिपोर्ट हुए थे। वहीं शुक्रवार को 24 मामले ही नए आए थे। मंडलायुक्त अनिल कुमार के पिता आरसी मीणा के रविवार को जेपी हॉस्पिटल नोएडा में उपचार के दौरान निधन हो जाने से अब कोरोना से कुल मृतक संख्या 106 हो गई है। वर्तमान में कुल एक्टिव केस 288 हैं। आगरा में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2125 है।