HomeUttar PradeshAgraआगरा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक घायल समेत नौ दबोचे

आगरा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक घायल समेत नौ दबोचे

चांदी लूट को पूरी फ्लीट लेेकर निकलने वाले बदमाशों से शनिवार देर रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई। शाहगंज क्षेत्र के वायु विहार में एक बदमाश के पैर में गोली लगने के बाद उसे दबोच लिया। उसके आठ और साथी भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए। मुठभेड़ में शाहगंज थाने के सब इंस्पेक्टर राजीव सोलंकी घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आगरा में चांदी लूट करने के लिए अलीगढ़, एटा के बदमाश आए हुए थे। आगरा के शातिरों के साथ मिलकर वे बड़ी लूट की तैयारी कर रहे थे। रात 12 बजे बदमाशों का वायु विहार में क्राइम ब्रांच, एसओजी और थाना पुलिस की टीम से आमना-सामना हो गया। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू की। जवाब फायरिंग में बदमाश योगेंद्र उर्फ करू के पैर में गोली लग गई। मौके से राजेश उर्फ लहटा, अकबर, कमल को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि आमिर फरार हो गया। कांशीराम आवास से महफूज, संगीता विकास और बंटी समेत पांच गिरफ्तार कर लिए। इनके कब्जे से दो बाइक, दो तमंचे और जिंदा कारतूस मिले हैं। शातिरों के कब्जे से 10 किग्रा चांदी, एक सफारी गाड़ी, एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद हुई हैं। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि गिरफ्तार शातिरों ने ही 29 जुलाई को कोठी मीना बाजार के पास से बोदला निवासी चांदी कारीगर सुंदर वर्मा और उनके भतीजे भीमसैन से 14.5 किग्रा चांदी लूटी थी। अभी पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments