लंका थाना क्षेत्र के मलहिया गायत्री नगर मोड़ पर शुक्रवार की रात मदरवां निवासी अनिल यादव उर्फ गोरख को विवाद के दौरान कार सवार मनबढ़ों ने लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार दी जिसके बाद ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। गोली चलने की आवाज पर आसपास और परिवारीजनों ने आरोपी की पकड़ कर धुनाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को ट्रामा सेंटर भेजा। गोली की सूचना पर एसपीसिटी विकास चन्द्र त्रिपाठी सहित काफी मात्रा में फोर्स पहुंच गई। आरोपी रोशन द्विवेदी की मुलरूप से लालपुर चकिया का रहनेवाला है और लंका के मलहिया गायत्री नगर में रहता है।चकिया में ही रोशन का आईटीआई कालेज भी है। ट्रामा सेंटर पर भाजपा नेता भी रोशन के पैरवी के लिए पहुंच गए।अनिल उर्फ गोरख के परिजनों ने ट्रामा सेंटर पर बताया कि घर पर ही सो रहा था अचानक बाइक उठाकर मोमोज खाने घर से 50 मीटर की दूरी पर चला गया जहां अपनी बाइक लगाकर खड़ा था। आगे से तीन चार पहिया गाड़ी आयी और हटने के लिए कहा तो विवाद शुरू हुआ और मारपीट शुरू हो गई जिसके बाद रोशन ने लाइसेंसी पिस्टल से गोलियां बरसा दी जिसके बाद मौके पर ही अनिल गिर गया। आसपास के लोग और अनिल के परिवारीजन आरोपी की जमकर धुनाई के बाद पुलिस को सौंप दिये। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल अनिल व आरोपी को ट्रामा सेंटर भेजा जहां कुछ बाद डॉक्टरों ने अनिल को मृत घोषित कर दिया
वाराणसी में गाड़ी खड़ा करने के विवाद में मनबढ़ ने लाइसेंसी पिस्टल से अपराधी को मारी गोली, मौत
Advertisements
Advertisements